Share this News
Yuva Haryana, 30 November, 2020
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए बंपर बहाली होने वाली है। झारखंड पोस्टल सर्किल द्वारा 1118 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। यह भर्तियां दसवीं पास उम्मीदवार के लिए है। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। ऐसे में झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बेहतर अवसर है।
आइये जानते हैं ग्रामीण डाक सेवकों के विभिन्न पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में कितनी सैलरी दी जायेगी। कब तक और कैसे करना है आवेदन, जानें अंतिम तारीख व अन्य डिटेल..
दरअसल, झारखंड के युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) बनने का सुनहरा अवसर है। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के उम्मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही साथ 6 महीने के कम से कम कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 12 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर है। जिसमें 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के आयु वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर पायेंगे। इसके लिए आयु की गणना 22 जून 2020 के आधार पर होगी। अर्थात 22 जून तक उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनका चयन दसवीं के रिजल्ट के आधार पर होगा। आपको बता दें कि डाक विभाग, रांची सर्कल के वरिष्ठ अधीक्षक केएन तिवारी ने बताया है कि इन पदों पर हमेशा मेरिट के आधार पर चयन होता है।
शैक्षणिक योग्यता
● उम्मीदवार दसवीं पास होना चाहिए।
● कम से कम 6 महीने के कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट
● साथ ही स्थानीय हिन्दी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
पद का नाम
● डाक सेवक
पद का विवरण
■ कुल पद : 1118 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
■ आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 12 नवंबर 2020
■ आवेदन की अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2020
सैलरी
■ इंडिया पोस्ट जीडीएस वेतन: 10000 प्रति माह
उम्र
■ 22 जून 2020 तक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के बीच होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
■ दसवीं के रिजल्ट के आधार पर
ये भी पढ़िये >>
Share this News