Share this News
Yuva Haryana, 02 December, 2020
हरियाणा कैडर की 2011 बैच की आइपीएस मनीषा चौधरी ने मंगलवार को चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी का पद संभाल लिया। इससे पहले आइपीएस मनीषा चौधरी पानीपत में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस तैनात थी।
आपको बता दें कि वे फिलहाल पानीपत के पूर्व पार्षद हरीश की मौत के विवाद में घिरी हुई हैं। उनके चंडीगढ़ में एसएसपी यातायात का पद संभालने की राह में यह विवाद बाधा बन गया था लेकिन मंगलवार सुबह उन्होंने सेक्टर नौ स्थित चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में पदभार संभाल लिया है।
पदभार ग्रहण करने के दौरान आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। 2006 बैच के आईपीएस शशांक आनंद को 29 जुलाई को तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के बाद चंडीगढ़ से रिलीव कर दिया गया था। वर्तमान में ट्रैफिक एसएसपी का चार्ज हेडक्वार्टर और क्राइम ब्रांच आईपीएस मनोज कुमार मीणा को दिया गया है।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में ट्रैफिक एसएसपी का पद हरियाणा कैडर के अधिकारी के लिए सुरक्षित रखा जाता है। इसलिए बीते दिनों हरियाणा सरकार की तरफ से तीन नाम भेजे गए थे, इनमें 2010 बैच के आईपीएस सुरेंदर पाल सिंह, 2011 बैच के आईपीएस वीरेंदर सिंह और मनीषा चौधरी शामिल का नाम शामिल था। इन तीनों अफसरों में से यूटी प्रशासन ने मनीषा चौधरी का नाम फाइनल कर गृह मंत्रालय को भेजा।
ये भी पढ़िये >>
Share this News