Share this News
Yuva Haryana, Jhajjar
जिला झज्जर में हरियाणा राज्य परिवहन की प्रांरभिक चरण में 10 बसों का संचालन शनिवार से शुरू होने जा रहा है। निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए रोडवेज बसों में प्रति बस 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर डिपो के महाप्रबंधक एन.के.गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यालय व उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार झज्जर जिला की सीमा में ही पहले चरण में 10 रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि झज्जर से ढ़ाकला के लिए सुबह 09:00 बजे व 12:00 बजे, झज्जर से बादली के लिए सुबह 08:00 बजे व 11:00 बजे, झज्जर से बहादुरगढ़ के लिए सुबह 08:00 बजे व 10:50 बजे, झज्जर से माजरा व दूबलधन के लिए सुबह 08:00 बजे व 10:20 बजे, झज्जर से छप्पार वाया कुलाना के लिए सुबह 07:30 व 10:00 बजे, झज्जर से डीघल के लिए सुबह 08:00 बजे व दोपहर 02:00 बजे, झज्जर से बहुझोलरी के लिए सुबह 07:30 बजे व 11:30 बजे और बहादुरगढ़ से झज्जर के लिए सुबह 07:30 बजे व दोपहर 12:00 बजे, बहादुरगढ़ से बेरी के लिए सुबह 08:00 बजे व दोपहर 01:00 बजे तथा बहादुरगढ़ से बाढ़सा के लिए सुबह 08:00 व दोपहर 01:00 बजे बसों का संचालन होगा।
महाप्रबंधक गर्ग ने बताया कि जिला झज्जर में यात्रा करने वाली सभी सवारियों की बस स्टैंड पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। उनके हाथों व सामान को सैनेटाइज करवाया जाएगा तथा मास्क लगा होने की शर्त के साथ ही बस में प्रवेश करने दिया जाएगा। बसों में यात्रियों को बैठाने के दौरान शारीरिक दूरी व मास्क लगाने के नियम की अनुपालना करना अनिवार्य है। एक बस में अधिकतम 30 सवारियों को ही बैठाया जा सकता है।
ये भी पढ़िये >>
Share this News