Share this News
Yuva Haryana, 14 January, 2021
हिसार में काॅलेज जाने के लिए ऑटो में बैठी छात्रा से जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है। बता दें कि घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पीछे से सरकारी गाड़ी में आ रही डीएसपी की नजर पर्दे लगी ऑटो से छात्रा के बाहर निकले पैरों पर पड़ी। जिसके बाद डीएसपी ने ऑटो को ओवरटेक करके रुकवाया तो देखा की छात्रा सहमी हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा हिसार के मिलगेट कैंची चौक से कॉलेज के लिए बैठी थी, ऑटो में चालक का मौसरा भाई भी था। वह मुंह दबाकर छात्रा से जबरदस्ती करने लगा। वो छात्रा को कॉलेज छोड़ने के बजाय एयरपोर्ट चौके ले गए, वहां से सिरसा रोड की तरफ जाने लगे थे।
उसी समय पीछे से सरकारी गाड़ी आई जिसमें डीएसपी मौजूद थी। ऑटो में छात्रा के पैर बाहर निकले देखकर शक हुआ तो ऑटो का पीछा किया गया। जैसे ही ऑटो को ओवरटेक कर रुकवाया तो छात्रा सहमी हुई थी। पुलिस डीएसपी ने उसी वक्त ऑटो चालक शिवनगर निवासी विनोद और उसके मौसरे भाई नवीन को गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा ने बताया कि वह कॉलेज जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। कॉलेज छोड़ने के बजाय पर्दों की आड़ में गलत काम करने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की। छेड़छाड़ व जबरदस्ती की। आप नहीं आतीं तो मेरे साथ न जाने क्या होता। दोनों आरोपी दुष्कर्म के बाद हत्या भी कर सकते थे। आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अपहरण, छेड़छाड़, धमकी, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।’
ये भी पढ़िये >>
Share this News