Yuva Haryana, Chandigarh
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद से लपाता कोबरा कमांडर राजेश्वर सिंह मिन्हास की पहली तस्वीर सामने आई है।
नक्सलियों ने तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि जब तक सरकार की ओर से बातचीत के लिए मध्यस्थता का निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक कोबरा कमांडो राजेश्वर सिंह उनके कब्जे में रहेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिनों बीजापुर में हुई बड़ी मुठभेड़ के दौरान जिस कोबरा कमांडो राजेश्वर सिंह मन्हास के गायब होने की बात सामने आई थी, उस पर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा था कि गायब जवान उनके कब्जे में है। आज नक्सलियों ने जवान राजेश्वर सिंह की तस्वीर भी जारी की है।
उन्होंने संदेश भेजा है कि जब तक सरकार की तरफ से मध्यस्थता का निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक कोबरा कमांडो राजेश्वर उनके कब्जे में रहेंगे।
आपको बता दें, कि इधर जवान राजेश्वर की पत्नी, मासूम बेटी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने नक्सलियों ने मार्मिक अपील की है कि वे जवान को सुरक्षित छोड़ दें।
गौरतलब है कि बीते दिनों बीजापुर में हुई बड़ी नक्सली वारदात में दो दर्जन से ज्यादा जवानों को अपनी शहादत देनी पड़ी, वहीं कई घायल जवानों का उपचार जारी है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बीजापुर पहुंचना पड़ा। फिलहाल, कोबरा कमांडो राजेश्वर को लेकर पूरा देश चिंतित है। और उनके सुरक्षित वापस आने के लिए दुआएं कर रहे है।