Yuva Haryana, 14 Feb, 2021
छात्राओं के लिए खुशखबरी है। बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में इस साल के अंत तक राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनकर तैयार हो जाएगा। फिलहाल एक कन्या स्कूल है और वह भी दो पारियों में लग रहा है। इस स्कूल में साढे तीन हजार से अधिक छात्राएं पढ़ रही हैं। ऐसे में छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। शहर में दूसरे कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की मांग होती रही है।
शहर में दूसरे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का निर्माण कार्य शहीद भगत सिंह चौक के पास चल रहा है। इसका निर्माण कार्य पिछले वर्ष मार्च माह में शुरू हुआ था। नया स्कूल छात्राओं के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा। शहर वासियों के लिए यह बड़ी सौगात होगी। छात्राओं के दूसरे स्कूल की मांग लंबे अर्से से चल रही थी। स्कूल कौनसी जगह पर बनाया जाए इसे लेकर भी खासी मशक्कत हुई और आखिरकार शहीद भगत सिंह चौक के समीप इसके निर्माण को लेकर अंतिम मुहर लगी।
इस प्रकार होगा स्कूल का स्टेटस
■ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल 5 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा।
■ स्कूल का नया भवन तीन मंजिला होगा। यह शहर का पहला स्कूल होगा जो तीन मंजिला होगा।
■ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का नया भवन ढाई एकड़ में बनाया जाएगा।
■ इस स्कूल के निर्माण कार्य को दिसंबर 2021 में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस साल दिसंबर तक स्कूल भवन बनकर होगा तैयार
जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी अजीत सिंह श्योराण ने कहा कि छात्राओं के स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य शहीद भगत सिंह चौक के समीप तेजी से चल रहा है। नए साल के आखिर तक नया भवन बन कर तैयार हो जाएगा। यह स्कूल तीन मंजिला हाेगा। छात्राओं की शिक्षा के लिए यह बड़ी सुविधा होगी।