Darshan Kait, Yuva Haryana
Kurukshetra
नेशनल हाइवे 1 पर पिपली के पास सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी है। इश टक्कर में भारतीय सेना के कैप्टन क्षितिज कालिया की दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि कैप्टन क्षितिज कालिया की गाड़ी जीप कम्पास की ट्रक से जोरदार टक्कर हुई थी। इसमें सवार कैप्टन कालिया उनके दोस्त मेजर हर्ष कुमार के साथ थे। वे हिमाचल से लौट रहे थे कि रास्ते में ही हादसा हो गया। हादसे में मेजर हर्ष भी गम्भीर रूप से घायल हुए है।