Share this News
Yuva Haryana, 24 November, 2020
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी काफी वक्त से अपने लाइव स्टेज परफॉर्मेंस को मिस कर रहीं थीं। उन्होनें ये बात कई बार अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिये साझा की थी। लॉकडाउन के बाद डांसिंग क्वीन ने एक बार फिर दमदार परफॉर्मेंस के साथ स्टेज पर वापसी की है।
सपना ने इंस्टाग्राम पर एक जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सपना ने अक्टूबर महीने में बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद सपना पहली बार स्टेज पर नजर आईं हैं।
हरियाणवी क्वीन इस वीडियो में लाल रंग का सूट पहनकर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। सपना वीडियो में हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। सपना के इस डांस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। साथ ही उनके चाहने वाले उनकी स्टेज पर वापसी से काफी कुछ हैं औऱ कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सपना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी शानदार लिखा है। उन्होंने लिखा, ”वेलकम अगेन टू मी.”
इस साल की शुरुआत में सपना चौधरी ने हरियाणा के फेमस सिंगर-राइटर वीर साहू से शादी रचाई। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स काफी हैरान रह गये थे। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़िये >>
Share this News