Share this News
Yuva Haryana, 04 December, 2020
गर्मियों में लोगों ने शादियां यह सोच कर टाल दी कि शायद सर्दियों तक कोरोना खत्म हो जाएगा। लेकिन अब सर्दियों में भी कोरोना का सितम जारी है। ऐसे में लोग कब तक इंतजार करते। लोगों को पता है कि अगर सावधानी बरती जाए तो कोरोना कुछ नहीं कर सकता है।
कोरोना को लेकर कुछ ऐसी ही सावधानियां एक शादी समारोह में बरती गईं। यह सावधानी लोगों के लिए प्रेरणादायक भी बन गई। पूरे शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। बारातियों और घरातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया।
यहां तक कि जयमाल के दौरान भी दूल्हा-दुल्हन के बीच दो गज की दूरी रही। दोनों ने मास्क पहनकर एक-दूसरे को डंडे के सहारे जयमाला पहनाई। जयमाल के लिए डंडे को भी पहले से तैयार किया गया था। उसे आकर्षक कपड़ों से सजाया गया था, जिसने भी इस पल को देखा वह तारीफ करते नहीं थके।
दरअसल, पटना के दानापुर में यह प्रेरणादायी शादी हुई। बारातियों और घरातियों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन पूरी शिद्दत से किया। सभी ने मास्क लगाए और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखा। डांस के दौरान भी एक दूसरे को पकड़ने या खींचने की कोशिश नहीं की गई। डीजे पर भी बार-बार कोरोना प्रोटोकाल के प्रति जागरूक किया जाता रहा। जब बारात पहुंची तो घरातियों ने भी स्वागत इस अंदाज में किया जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। खाने के स्टालों पर भी कोरोना से जागरुकता वाले संदेश लिखे दिखाई दिए।
ये भी पढ़िये >>
Share this News