Yuva Haryana, 15 Feb, 2021
हरियाणा के हिसार जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बता दें कि हादसा में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही आदमपुर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान हुई। तीनों आदमपुर के रहने वाले थे। इनके नाम पंकज, प्रदीप और रज्जाक मोहम्मद है।
शिव कालोनी निवासी पंकज के पिता राजबीर बेेनिवाल टीचर हैं और वे इस समय मंडी आदमपुर के राजकीय कन्या विद्यालय में पढ़ाते हैं। पंकज 3 बहनों का इकलौता भाई था और अभी पढ़ाई कर रहा था। पंकज की 2 बहनें विवाहित हैं। पंकज तीनों बहनों में सबसे छोटा था। पंकज की मां भी सरकारी टीचर हैं।
दूसरा मृतक, रानी बाग निवासी प्रदीप बेनिवाल PTI अध्यापक था और पिछले साल बर्खास्त किए गए 1983 टीचरों में शामिल था। दो भाइयों में प्रदीप छोटा था। वो शादीशुदा था और उसका करीब 3 साल का एक बेटा है। प्रदीप की पत्नी भी टीचर है।
हादसे में जान गंवाने वाला तीसरा युवक रज्जाक मोहम्मद जवाहर नगर निवासी डॉक्टर जमील महोम्मद का बड़ा बेटा था। 2 भाई और 1 बहन में रज्जाक सबसे बड़ा था। रज्जाक अंबाला जिले में मेडिकल कोर्स कर रहा था। रज्जाक अविवाहित था। थाना प्रभारी के अनुसार, शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। राहगीरों से मिली जानकारी के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।