Share this News
Yuva Haryana, 12 January, 2021
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा के पास बाइक और गाड़ी की आपसी टक्कर के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति की मौत हो गई। बता दें कि हादसा सिलाना गांव का है।
हादसे के तुरंत बाद दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले 55 वर्षीय रामनिवास अपनी 50 वर्षीय पत्नी ओमपति के साथ मोटरसाइकिल से सिलाना गांव से गुजर रहे थे।
इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल की सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमे दोनों की मौत हो गई। बाइक से टक्कर लगने के बाद गाड़ी भी पलट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़िये >>
Share this News