Yuva Haryana, 22 Feb, 2021
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर रविवार को आसौदा गांव के नजदीक खड़े एक कैंटर में कार ने टक्कर मार दी। इससे कार में सवार बवाना के 34 वर्षीय बलराम व 17 वर्षीय महक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे युवक की गर्दन ही कट कर धड़ से अलग हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। कार चालक के मामा आसौदा निवासी जयकरण के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है। कैंटर चालक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली के बवाना से कार में सवार होकर दोनों कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से गुड़गांव किसी कार्य के लिए जा रहे थे।
जैसे ही वे आसौदा गांव के नजदीक पहुंचे तो यहां खड़े कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें कार चालक की गर्दन कटकर दूर गिर गई। दोनों के शवों को मशक्कत के बाद कार से निकाला गया। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।