Share this News
Yuva Haryana, 01 December, 2020
हरियाणा राज्य में 6 दिसम्बर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। अगले तीन दिन राज्य में उत्तर पश्चिमी हवाएँ चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट,मौसम साफ तथा सुबह के समय कहीं कहीं हल्की धुंध संभावित परन्तु 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर के बीच पुरवाई हवाएँ चलने की संभावना है जिससे राज्य में आमतौर पर आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है।
मौसम आधारित कृषि सलाह
1. गेहूं की पछेती बिजाई के लिए खेत को अच्छी तरह से तैयार कर विश्विद्यालय द्वारा विकसित पछेती बिजाई के लिए उन्नत किस्मों डब्लयू एच 1124 व डब्लयू एच 1021 के प्रमाणित बीज की मात्रा 50 किलो प्रति एकड़ प्रयोग कर बिजाई पूरी करे । बिजाई से पहले बीज जनित व भूमि जनित बीमारियों से बचाव के लिए टेबुकोनाजोल 1ग्राम प्रति किलो ग्राम बीज या कार्बोक्सिन 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से बीजोपचार अवश्य करे।
2. अगेती गेहूं की फसल जो 21 दिन की हो गई हो, यदि पानी उपलब्ध हो तो सिंचाई अवश्य करे।
3. अगेती सरसों की फसल में निराई गुड़ाई कर खरपतवार निकाले व नमी संचित करे तथा आवश्यकतानुसार सिंचाई करे।
4. खेत को अच्छी प्रकार से तैयार कर सीजनल सब्जियों की बिजाई व रोपाई अब तक पूरी न की है तो जल्दी पूरी करे।
5. मौसम खुश्क रहने की संभावना देखते हुए लगी हुई सब्जियों व फलदार पौधों तथा हरे चारे वाली फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करे।
6. किसान भाई नरमा-कपास, धान व अन्य फसल बेचने के लिए मंडी/गांव में मास्क अवश्य पहन कर रखे तथा सामाजिक दूरी अवश्य बना कर रखे ताकि कोरेना से बचाव हो सके।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग हकृवि हिसार
ये भी पढ़िये >>
Share this News