Share this News
Yuva Haryana, 03 December, 2020
केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध करने सड़कों पर उतरे पंजाब यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव करने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की, लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे।
पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए उन्हें रोकने की भरसक कोशिश की। लेकिन, उस समय दोनों तरफ से बल का भी इस्तेमाल किया गया। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने पर अड़े थे, वहीं पुलिस उन्हें रोकने का हरसंभव प्रयास कर रही थी। लेकिन कार्यकर्ता बेकाबू हो गए।
आखिरकार वे बैरिकेडिंग तोड़कर सेक्टर 3 में हरियाणा निवास की ओर बढ़े लेकिन पुलिस वहां भी लाचार नजर आई। कार्यकर्ताओं पर सेक्टर 2-3 के चौक पर फिर से वाॅटर कैनन बरसाए गए। आखिरकार पुलिस इन सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सेक्टर 3 पुलिस स्टेशन ले गई।
Chandigarh: Police use water cannon on Punjab Youth Congress workers who have gheraoed Haryana CM ML Khattar's residence, demanding an apology from him for alleged use of force against protesting farmers pic.twitter.com/GcM4nJ82Tb
— ANI (@ANI) December 2, 2020
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसान चुपचाप दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए, बैरिकेडिंग की, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, आंसू गैस के गोले फेंके, सड़कें तक खोद दी, जबकि शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था।
ये भी पढ़िये >>
Share this News